दिग्विजय सिंह ने गोयल को पत्र लिखकर सीहोर में महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की


नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर काशी महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव सीहोर में भी किए जाने का अनुरोध किया। सीहोर, भोपाल से 41 किलोमीटर दूर है।




ये रेलगाड़ी तीन ज्योतिर्लिंग - ओंकारेश्वर (इंदौर), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ती है। सिंह ने गोयल को लिखा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सीहोर में काशी महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव के संबंध में निर्देश जारी करें।”