दिल्ली में 900 किलोग्राम ई कचरा एकत्रित


नयी दिल्ली  पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने वाले ‘करो संभव स्‍कूल प्रोग्राम’ के तहत दिल्ली के स्कूली बच्चों ने 900 किलोग्राम ई कचरा एकत्रित किया है ।
यह कार्यक्रम पिछले छह माह से चलाया जा रहा था । इस कार्यक्रम के समापन पर बुधवार को रोहिणी सेंट गिरि स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा पांच से दसवीं के छात्रों ने हिस्सा लिया ।
करो संभव स्‍कूल प्रोग्राम का उद्देश्‍य ई-वेस्ट जैसे महत्‍वपूर्ण पर्यावरण मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना और छात्रों को एक स्‍थायी जीवनशैली का नेतृत्‍व करने की दिशा में प्रेरित करना है। करो संभव के उत्‍पादक सदस्‍यों में एप्‍पल, डेल, एचपी, लेनोवो और वीवो जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स शामिल हैं।
सेंट गिरि स्‍कूल, दिल्ली को अधिकतम ई-वेस्ट एकत्रित करने के लिए पुरस्‍कृत किया गया। बाल भारती पब्लिक स्‍कूल, द्वारका और गुरु हरकृष्‍ण पब्लिक स्‍कूल, हरगोविंद एनक्‍लेव को बेस्‍ट कम्‍यूनिटी आउटरीच पुरस्‍कार प्रदान किया गया। वेद व्यास डीएवी पब्लिक स्‍कूल, स्प्रिंग डेल्‍स स्‍कूल, सेंट गिरि स्‍कूल, बाल भारती पब्लिक स्‍कूल, द्वारका, व्‍यंकटेश्‍वर ग्‍लोबल स्‍कूल, अरविंद गुप्‍ता डीएवी पब्लिक स्‍कूल, और गुरु हरकृष्‍ण पब्लिक स्‍कूल, हरगोविंद एनक्‍लेव को सर्वश्रेष्‍ठ टूलकिट निष्‍पादन का प्रमाणपत्र दिया गया।
करो संभव के संस्थापक प्रांश सिंघल ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य ई-कचरा को लेकर आंदोलन खड़ा करना है।