नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस में शीर्ष स्तर पर मंगलवार को पांच अधिकारियों के किए गए तबादलों में रोहिणी के अतिरिक्त आयुक्त शंख धर मिश्रा को अतिरिक्त आयुक्त यातायात बनाया गया है ।
मध्य जिले के अतिरिक्त आयुक्त मंदीप सिंह रंधावा को अपराध शाखा में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर भेजा गया है। आर्थिक अपराध विंग के उपायुक्त प्रमोद कुमार मिश्रा रोहिणी जिला का उपायुक्त बनाया गया है ।
आईजीआई एयरपोर्ट उपायुक्त संजय भाटिया मध्य जिले में उपायुक्त होंगे। दिल्ली पुलिस आयुक्त के स्टाफ अधिकारी राजीव रंजन को उपायुक्त आईजीआई एयरपोर्ट के पद पर भेजा गया है ।
दिल्ली पुलिस तबादले, शंख धर मिश्रा अतिरिक्त आयुक्त यातायात