दिल्ली विधानसभा चुनाव 21वीं सदी के भारत और देश की राजधानी का भविष्य तय करने वाला: मोदी




 



नयी दिल्ली, 03 फरवरी (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को होने वाला चुनाव एक ऐसे दशक का पहला चुनाव है जो 21वीं सदी के भारत का और सदी में देश की राजधानी का भविष्य तय करने वाला है।



श्री मोदी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा किदिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि ये हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है । दिल्ली भारत के भिन्न-भिन्न रंगों को एक जगह समेटे हुए एक जीवित परंपरा है । ये दिल्ली सबका स्वागत करती है, सत्कार करती है ।उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा का ये चुनाव इसी गौरव को 21 वीं सदी की पहचान और शान देने के संकल्प का है । ये चुनाव एक ऐसे दशक का पहला चुनाव है, जो 21 वीं सदी के भारत और सदी में देश की राजधानी का भविष्य तय करने वाला है।



प्रधानमंत्री पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी मैदान पर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली बीस विधानसभा सीटों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में रैली को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई अन्य नेता और भाजपा प्रत्याशी मौजूद थे ।



उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने एक-एक वोट से भाजपा की ताकत बढ़ाई और सातों सीटें भाजपा की झोली में डालकर यह बता दिया था कि दिल्ली की जनता किस दिशा में सोच रही है । देश बदलने में दिल्ली के लोगों ने बहुत मदद की है और अब उनका वोट अपनी दिल्ली को भी बदलेगा। उन्होंने रैली में मौजूद भीड़ की तरफ हाथ उठाते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों के मन में क्या है, ये बताने की जरुरत नहीं , ये आज साफ-साफ नजर आ रहा है ।


प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए बीते कई दिनों से भाजपा और सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता, भाजपा उम्मीदवार , कार्यकर्ता और यहां के जागरुक नागिरक, आपके बीच आ रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि वह पहली चुनाव रैली संबोधित कर रहे हैं और यहां जो दृश्य नजर आ रहा है उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली के लोगों के मन में क्या है ।
उन्होंने रैली में आए लोगों और मतदाताओं से कहा कि आठ फरवरी को पड़ने वाला आपका हर वोट केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि इस दशक में देश की राजधानी के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए होगा। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा जो अपने हर संकल्प को पूरा करती है, जो कहती है, वो करती है । भाजपा जिसके लिए देश का हित , देश के लोगों का हित सबसे ऊपर है । भाजपा नकारात्मकता में नहीं अपितु सकारात्मकता में भरोसा रखती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कालोनियों में रहने वाले 40 लाख से अधिक लोग जिसमें बड़ी संख्या पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोगों की है, उन्हें उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता से केंद्र सरकार ने मुक्ति दिलाई है । उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सोचा नहीं था कि वो अपने जीवन में कभी अपने घर की रजिस्ट्री करा सकेंगे, अब वह अपने इस सपने को सच होता हुए देख रहे हैं ।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है और अपने संकल्प पत्र में कहा है कि इन कालोनियों के तेज विकास के लिए विकास बोर्ड बनाया जायेगा। जहां झुग्गी, वहां पक्का घर भी बनेगा । झुग्गी में रहने वाले परिवारों को पक्का घर देने के लिए तेजी से काम किया जायेगा।श्री मोदी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में देश में विभिन्न क्षेत्रों में बहुत काम हुआ है। केंद्र सरकार का संकल्प है कि गरीबों को रहने के लिए घर मिले, लेकिन दिल्ली की सरकार यहां के गरीबों को रहने के लिए घर नहीं देना चाहती। प्रधानमंत्री आवास योजना यहां की सरकार के कारण लागू नहीं हो पाई है। केंद्र की सरकार ने पांच साल में गरीबों के लिए देशभर में दो करोड़ घर बनाये लेकिन दिल्ली सरकार की वजह से दिल्ली में एक भी घर नहीं बन पाया।
उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक ये लोग बैठे रहेंगे, तब तक ये दिल्ली के लोगों की भलाई के कामों में रोड़े अटकाते और रुकावट डालते रहेंगे क्योंकि ये सिवाय राजनीति के कुछ जानते ही नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 20 साल में दिल्ली की बर्बादी देख ली है और अब एक ही रास्ता बचा है और इसके लिए दिल्ली में भाजपा सरकार को लाना बहुत जरूरी है। दिल्ली में भाजपा की जब सरकार बनेगी तो देशभर में हम जो काम कर रहे हैं, वे काम यहां भी आसानी से कर पायेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब विपक्ष को किसी सरकार के काम से शिकायत है। विपक्ष कहता है कि श्री मोदी को इतनी जल्दी क्या है? जरा धीरे-धीरे काम करो, इतनी तेजी से एक के बाद एक बड़े फैसले क्यों ले रहे हों? उन्होंने कहा कि 70 साल बाद नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) से हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों को नागरिकता का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि 50-60 साल बाद शहीद जवानों के लिए देश में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बन सका।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली आैर देश के अन्य हिस्सों में दंगे भड़के। दिल्ली के सिख नरसंहार के दोषियों को 34 साल बाद सजा मिली। वायुसेना को नयी पीढ़ी का लड़ाकू विमान 35 साल बाद मिला। देश में बेनामी संपत्ति कानून 28 साल बाद लागू हुआ। शत्रु संपत्ति कानून 50 साल के बाद लागू हुआ। बोडो आंदोलन समाधान का समझौता भी 50 साल के बाद लागू हो पाया। पूर्व सैनिकों को एक रेंक एक पेंशन का लाभ 40 साल के बाद उनकी सरकार ने दिया।
श्री मोदी ने सीएए के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संयोग नहीं प्रयोग है और इसके पीछे राजनीतिक खेल छिपा हुआ है।
प्रधानमंत्री मंगलवार को द्वारका में दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाली 20 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे।