नयी दिल्ली दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) एस. एन. श्रीवास्तव शनिवार को पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक श्री श्रीवास्तव मौजूदा पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के सेवानिवृत होने के बाद अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। वह अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
श्री श्रीवास्तव को दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान 25 फरवरी को दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त नियुक्त किया गया था। इस हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हुए हैं। वह इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे।