गोंडा में चार तस्कर गिरफ्तार,तीन मूर्तिया बरामद

गोण्डा,उत्तर प्रदेश में गोण्डा के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को अन्तर्जनपदीय मूर्ति तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की तीन बेशकीमती मूर्तियां बरामद की।
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर नें बताया कि बलरामपुर जिले का रहने वाला रजा ,साहिल बेग, श्रवण और खरगूपुर क्षेत्र का निवासी अमित गैंग बनाकर आसपास के जिलों के प्रमुख मंदिरों से बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर तस्करी करते थे।
उन्होने बताया कि चारों बदमाश मिलकर भवनियापुर उपाध्याय चौराहे के महाराजगंज रोड पर बहराइच एवं सिद्धार्थनगर जिलों से मूर्तियां चुराकर तस्करी करने के लिये जा रहे थे कि चेकिंग के दौरान पुलिस नें आरोपियों के पास से पीली व काली धातु की भगवान बुद्ध की दो मूर्तियां तथा एक पीली धातु की मां दुर्गा की प्रतिमा सहित दो हथियार बरामद किये।
श्री नय्यर ने बताया कि आरोपी बहराइच जिले के थाना पयागपुर से मां दुर्गा की एक तथा अन्य दो मूर्तियाॅ व साज सज्जा का समान ग्राम बूढीखास थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थ नगर से चुराकर बेचने की फिराक में थे। उन्होने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।