गोपाल राय ने ‘आजादी के शहीदों ’ के नाम पर ली शपथ

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (वार्ता)। आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ पिछले मंत्रिमंडल में सहयोगी रहे छह अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। आम तौर पर मंत्री पद की शपथ ईश्वर या सत्यनिष्ठा के के नाम पर ली जाती है लेकिन श्री गोपाल राय ने ‘आजादी के शहीदों के नाम पर शपथ’ ली।
उप राज्यपाल अनिल बैजल ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में श्री केजरीवाल समेत उनके सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई। श्री केजरीवाल और अन्य सभी ने हिंदी में शपथ ग्रहण की। सबसे पहले श्री केजरीवाल फिर मनीष सिसोदिया ने शपथ ली। तीसरे नंबर पर सत्येेंद्र जैन फिर गोपाल राय, कैलाश गहलोट, इमरान हुसैन और सबसे अंत में राजेंद्र पाल गौतम ने शपथ ग्रहण की।
श्री केजरीवाल के मंत्रिमंडल में इस बार भी किसी महिला को जगह नहीं मिली है।
बाबरपुर से तीसरी बार विधायक बने और श्री केजरीवाल के निकटतम सहयोगी श्री राय ने चौथे नंबर पर शपथ ग्रहण की । उन्होंने ‘आजादी के शहीदों की शपथ’ का उच्चारण किया। श्री इमरान हुसैन ने पहले अल्लाह और फिर ईश्वर के नाम पर शपथ ग्रहण की।