हॉस्पिटेलिटी उद्याेग में मांग बढ़ाने वाला है बजट: अोयो

नयी दिल्ली 03 फरवरी(वार्ता)। हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही कंपनी ओयो ने वर्ष 2020-21 के आम बजट को इस उद्योग के लिए बेहतर और मांग बढ़ाने वाला बताया है।
कंपनी के भारत और दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कपूर ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सोमवार को कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि बजट में आर्थिक विकास और जीवनशैली में सुधार पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने तथा 5 पुरा महत्व के स्थलों के विकास एवं संग्रहालय के विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये का आवंटन इस बात का संकेत है कि सरकार यात्रा एवं पर्यटन उद्योग पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि इन पहलों के अलावा, व्यय योग्य आय बढ़ाने, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया गया है, डिजिटल प्रोत्साहन से देश में हाॅस्पिटेलिटी उद्योग में मांग बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार देश में पूंजी एवं नौकरियों के सृजन में उद्यमियों की भुमिका समझती है। स्टार्ट-अप के लिए अधिक अवसर उत्पन्न करने के सरकार के प्रयासों से उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा।