जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मेरे बदलापुर क्षेत्र पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे के हकारपुर गांव में अवैध रूप से एक मकान में शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। शुक्रवार रात बदलापुर के आबकारी निरीक्षक तथा पुलिस टीम दबिश दी। पुलिस ने संदिग्ध मकान को घेर लिया।
उन्होंने बताया कि मकान के एक कमरे में 120 पेटी शराब, 20 ड्रम अपमिश्रित शराब व बोतल सील करने का सामान, खाली बोतल व ढक्कन तथा पैकिंग मशीन, होलोग्राम तथा उपकरण बरामद किया।
श्री कुमार ने बताया कि इस मामले पुलिस ने दुगौली खुर्द निवासी राजकुमार यादव उर्फ राजेश समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शराब फैक्ट्री में काम कर रहे तीन अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
जौनपुर में शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड, दो गिरफ्तार