दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में महाशिवरात्रि पर डंकनी नदी तट से नारायण मंदिर के पुजारी को भगवान विष्णु-लक्ष्मी प्रतिमा की पाषाण प्रतिमा मिली है। उसे अभी नारायण मंदिर में रखा गया है। पंड़ितो और दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी से विचार के बाद उसे नारायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
मंदिर के पुजारी बलराम चालकी ने बताया कि कल सुबह जब स्नान करने गया, तभी ड़कनी नदी के पुराने पुल के करीब रेत और पत्तों के बीच कुछ नजर आया। रेत हटाने पर वहां करीब आधा फीट से अधिक की वर्गाकार पत्थर में उकेरे गई लक्ष्मी और विष्णु की प्रतिमा मिली। जिसे अन्य पुजारियों के साथ मंदिर में लाकर रखा गया है।
नदी के तट से मिली लक्ष्मी विष्णु की प्रतिमा