नयी दिल्ली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के एक साल पूरे होने पर मुख्य समारोह 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मनाया जायेगा।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में हिस्सा लेंगे। इसी दिन किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) योजना की शुरुआत होगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि एफपीओ योजना की घोषणा पिछले साल के बजट में की गयी थी लेकिन इसकी तैयारी में सात-आठ महीने का समय लग गया।
प्रधानमंत्री एफपीओ योजना की शुरुआत के साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी देंगे। इसी दिन 20 हजार बैंक किसानों को केसीसी जारी करेंगे। देश में पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों को केसीसी देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इन बैंकों में प्रधानमंत्री के चित्रकूट के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
पीएम किसान’ का मुख्य कार्यक्रम चित्रकूट में