नयी दिल्ली, अग्रणी राइड हेलिंग कंपनी ओला ने अपनी सलाहकार परिषद को मजबूत करने के लिए पूर्व नौकरशाह ने गौतम बम्बावले को कार्पोरेट एवं अंतरराष्ट्रीय मामले का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है।
श्री बम्बावले की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कंपनी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवीष अग्रवाल ने कहा कि उनके अनुभव का कंपनी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा आेला के वरिष्ठ सलाहकार रूप कंपनी में श्री बम्बावले का स्वागत है। । उनकी तीन वैश्विक संबंधों और कूटनीति के क्षेत्र में तीन दशकों तक राष्ट्र की सेवा करने से जुड़े अनुभव का ओला का बहुत लाभ मिलेगा। वह विश्व बाजार में ओला के अगले चरण के विकास में महती योगदान देंगे। उन्होंने कहा आेला को वैश्विक स्तर पर एक सम्मानजनक स्थान दिलाने में निरन्तर जुटे हुए हैं। इसके मद्देनजर श्री गौतम की सेवायें हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी।
श्री बम्बावले ने अपनी इस नियुक्ति पर कहा कि वह श्री भवीश और ओला की टीम के साथ जुड़ने से बहुत उत्साहित हैं। ओला वैश्विक स्तर पर सम्मानित संस्थान बन गया है। ओला न केवल भारत बल्कि विश्व के कई देशों में लोगों के बीच विश्वसनीय आवागमन का माध्यम बनता जा रहा है।
पूर्व नौकरशाह गौतम बम्बावले ओला के वरिष्ठ सलाहकार