पूसा में रविवार से कृषि विज्ञान मेला ,मिलेंगे बीज

नयी दिल्ली  भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का पूसा कृषि विज्ञान मेला रविवार से शुरु हो रहा है जो तीन दिनों तक चलेगा । इस दौरान बासमती धान की विभिन्न किस्मों तथा सब्जियों के बीज किसानों को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराये जायेंगे ।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मेले का उद्घाटन करेंगे । इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री परशोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा उपस्थित रहेंगे । इस वर्ष के मेले का मुख्य विषय सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में तकनीक की भूमिका है । मेले में एक लाख से अधिक किसानों के आने की संभावना है ।
संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कृषि में आधुनिक तकनीक का सजीव प्रदर्शन किया जायेगा । विशेष रुप से जल प्रबंधन , जल संचय और जल का उचित उपयोग का सजीव प्रदर्शन किया जायेगा । इस आयोजन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 60 संस्थान हिस्सा लेंगे ।
मेले में मिट्टी और जल का परीक्षण करने के साथ ही किसानों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी । किसानों के रक्तचाप , मधुमेह , तनाव , और आंखों की विशेषज्ञों से जांच की सुविधा तथा उन्हें संतुलित पोषक आहार की जानकारी दी जायेगी । मेले में किसानों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा पहली बार उपलब्ध करायी जायेगी ।निदेशक ने बताया कि मेले के दौरान किसानों को पूसा बासमती 1121 , पूसा बासमती 1509 , पूसा बासमती 1401 , और पूसा बासमती 1718 के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जायेंगे । दलहनों में मूंग और अरहर के बीज भी मिलेंगे । किचन गार्डेन के लिए एक कीट उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें दस तरह की सब्जियों के बीज होंगे ।
डा. सिंह ने बताया कि मेले में प्रगतिशील किसान , महिलायें , गैर सरकारी संगठन , किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) और कई अन्य संगठन भी हिस्सा लेंगे । इस दौरान चार तकनीकी सत्र भी आयोजित किये जायेंगे जिसे कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ सम्बोधित करेंगे । इस दौरान किसान गोष्ठियों का भी आयोजन किया गया है जिसमें किसान अपनी समस्याएं बतायेंगे और विशेषज्ञ उसका निदान बतायेंगे ।
डा़ सिंह ने बताया कि मेले के दौरान रबी फसल उत्पादन प्रौद्योगिकी का सजीव प्रदर्शन किया जायेगा । किसान सब्जियाें और फूलों की संरक्षित खेती भी देख सकेगे । मेले में कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी और बिक्री भी की जायेगी । इस दौरान किसान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री कर सकेंगे। इस बार मेले में पुष्प प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है ।
इसमें देश के पांच किसानों को फेलो कृषक सम्मान तथा 39 नवोन्मेषी किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा । इन किसानों का चयन एक उच्च स्तरीय समिति ने किया है । फेलो किसान को संस्थान एक साल में 30 दिन व्याख्यान के लिए आमंत्रित करता है । इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाती है । मेले के दौरान शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है ।