प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक बनाने का निर्णय


नयी दिल्ली,  सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना काे स्वैच्छिक बनाने तथा देश में 10 हजार कृषि उत्पाद संगठन (एफपीओ) बनाने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिमंडल की आज यहां हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संवाददाताओं काे यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराने वाले किसानों से बैंक बीमा की राशि में से पहले ऋण की राशि काट लेते थे लेकिन फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक बनाये जाने से बैंक ऐसा नहीं कर पायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर और कई बदलाव किये गये हैं। इसका लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एफपीओ का प्रयोग देश में बहुत सफल रहा है और सरकार देश में 10 हजार एफपीओ का गठन करेगी और उन संगठनों को छह हजार करोड़ रुपये की सहायता दी जायेगी।