नयी दिल्ली, राजधानी के राजीव चौक मेट्राे स्टेशन में शनिवार पूर्वान्ह करीब ग्यारह बजे कुछ लोगों द्वारा नारे लगाए जाने की घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) ने तत्काल कार्रवाई करते इन लोगों को दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के हवाले कर दिया।
दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह घटना करीब 10़ 52 बजे की है और कुछ लोगों ने अचानक वहां नारेबाजी शुरू कर दी। दिल्ली मेट्रो के संचालन एवं रखरखाव कानून 2002 के तहत मेट्रो परिसर के भीतर किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन निषिद्ध है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को मेट्रेा परिसर से हटाया जा सकता है।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारेबाजी करने वालों को पुलिस के हवाले किया गया