शाहीन बाग गतिरोध पर वार्ताकारों ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी

नयी दिल्ली,  नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी आंदोलन को चुनौती देने वाली याचिकाओं के बारे में इस मामले में मध्यस्थता कर रहे वार्ताकारों ने सोमवार को एक सील बंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई में कहा, “हम रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन करेंगे और इस मामले की सुनवाई बुधवार को करेंगे ।”
शाहीन बाग प्रदर्शन को चुनौती देने वाली दो याचिकाएं दायर की गयी हैं जहां प्रदर्शनकारी केंद्र के सीएए लागू करने का विरोध कर रहे हैं। दक्षिण दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने पिछले दो महीनों से मुख्य सड़क को जाम कर रखा है।