नयी दिल्ली, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने देश के विश्वविद्यालयों के प्रशासकों के लिए बुधवार को ब्रिटेन के सहयोग से उच्च शिक्षा में लीडरशिप कार्यक्रम लाँच किया। ब्रिटिश काउंसिल और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से शुरू किए गये इस कार्यक्रम के तहत मध्य एवं वरिष्ठ स्तर के प्रशासकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके तहत उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को लीडरशिप का प्रशिक्षण दिया जाता है, इस अवसर पर शिक्षा सचिव अमित खरे, ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक बारबारा विकहम, यूजीसी के अध्यक्ष प्रो.डी पी सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे। श्री निशंक ने कहा कि यह एक अनोखा कार्यक्रम है जिसके तहत भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे इन अधिकारियों में अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण विकसित होगा और शिक्षा का स्तर सुधरेगा एवं शिक्षा समावेशी होगी। इस तरह देश के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। इसके तहत 300 पंजीयकों, उप पंजीयकों और सहायक पंजीयकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
उच्च शिक्षा में लीडरशिप कार्यक्रम लाँच