उप्र में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है शांति पूर्वक: डॉ शर्मा


हरदोई उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपी बोर्ड) की परीक्षा शान्ति पूर्वक और पारदर्शी तरीके से चल रही है।
राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ0 शर्मा शनिवार को हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए हरदोई पहुंचे। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला, जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना, सदाशिव शिक्षा निकेतन इंटर कालेज नानकगंज तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज, हरदोई का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि परीक्षा बिल्कुल शांति पूर्वक और पारदर्शी तरीके से चल रही है। हर जगह और माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों को लगाया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक परिक्षाओं पर नजर रखें है।
उपमुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान विद्यालयों में सीसीटीवी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा किया। उन्होंने कहा कि हर साल से बेहतर परीक्षा चल रही है। उन्होंने कई जगह पर पेपर लीक होने की खबर को तथ्यहीन बताते हुए कहा मऊ में पेपर शुरु होने से पहले वायरल होने की खबर आई थी जिसकी जांच चल रही है बाकी किसी भी जिले में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।