डाॅ0 शर्मा ने सभी कालेजों में परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षा दे रहे छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को देखने के साथ प्रधानाचार्य कक्ष में बने कन्ट्रोल रूम में परीक्षा कक्षों की सीसीटीवी फुटेज एवं वाईस रिकार्डिग की जानकारी ली। श्री जानकी प्रसाद इंटर कालेज कछौना में परीक्षा कक्षों में एक-एक कक्ष निरीक्षक पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त परीक्षा कक्षों में नियमानुसार दो-दो परीक्षा कक्ष निरीक्षक लगाये जाये और छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न होने दी जायें।
उन्होने कालेजों के केन्द्र प्रबन्धक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि परीक्षा पूर्णतः नकल विहीन, निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचिता पूर्ण एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न करायें। परीक्षा के दौरान कालेजों में पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखी जायें।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कालेज में बने मानीटरिंग सेल एवं कन्ट्रोल रूम पहुंच कर जिले के विद्यालयों में हो रही बोर्ड परीक्षा की मानीटरिंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कुछ विद्यालयों की सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ वाईस रिकार्डिग को भी सुना। उन्होने कन्ट्रोल रूम प्रभारी को निर्देश दिये कि समस्त परीक्षा केन्द्रों की सीसी टीवी फुटेज एवं वाईस रिकार्डिग पर बराबर नजर रखे। जिस किसी कालेज के सीसीटीवी कैमरे एवं वाईस रिकार्डिग बंद होने पर उन्हें सूचित कर सीसीटीवी कैमरे एवं वाईस रिकार्डिग चालू करायें।
प्रदेश में साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि साढ़े 12 लाख परीक्षार्थियों ने 2018 में परीक्षा छोड़ी थी। उसके बाद संख्या आठ लाख के आसपास थी उसके बाद छह लाख थी। उन्होंने कहाकि ये वो विद्यार्थी हैं जो कई कई जगह पर फार्म भर देते हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश के बाहर से आने वाले तमाम परीक्षार्थी थे जिन्होंने देखा कि जब पारदर्शी परीक्षा हो रही है तो परीक्षा देने के लिए नहीं आए। इनकी संख्या हर साल घटती जायेगी।
विपक्ष के आरोप सीसीटीवी लगा कर छात्रों को भय दिखाये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा सोचता है तो गलत है। विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे रहे है। अच्छे वातावरण में परीक्ष चल रही है। अब जो पढ़ेगा वही अच्छे नंबर पाएगा। पहले भी हमारा अच्छा रिजल्ट निकला था इस बार भी उम्मीद है कि अच्छी तरीके से बच्चे इंतिहान दे रहे हैं।
शिक्षकों की कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा “आपका सवाल मनगढ़ंत है सभी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है जो विद्यालय बचे हैं उनमें भी शीघ्र तैनाती कर दी जाएगी।”
उत्तर प्रदेश शर्मा परीक्षा दो अन्तिम हरदोई