वेब पोर्टल विज्ञापन पर उ प्र सरकार का फैसला स्वागत योग्य: आईएफडब्ल्यूजे

नयी दिल्ली, 07 फरवरी (वार्ता)। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) ने वेब पोर्टल को सरकारी विज्ञापन जारी करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
आईएफडब्ल्यूजे के महासचिव परमानंद पांडेय और कोषाध्यक्ष रिंकू यादव ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि 50 हजार नियमित हिट वाली वेब साइट को डीएवीपी की दरों पर विज्ञापन देने से नये मीडिया को काफी मदद मिलेगी। इंटरनेट की व्यापक पहुंच की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय वेब साइटों को दूरदराज इलाकों में भी देखा जा सकेगा। इस फैसले से विज्ञापन जारी किये जाने में अनावश्यक दखल से बचा जा सकेगा और विज्ञापनों के आवंटन में होने वाले भ्रष्टाचार को भी दूर किया जा सकेगा।
उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से नये पत्रकारों को अपना कैरियर संवारने में काफी मदद मिलेगी।