नयी दिल्ली, 11 फरवरी (वार्ता)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) की जीत के लिए मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है और नफरत एवं हिंसा की राजनीति के खिलाफ जनादेश बताया है।
श्री येचुरी ने आज ट्वीट कर कहा है दिल्ली की जनता ने न केवल नफरत और हिंसा की राजनीति को ठुकराया है बल्कि नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनआरसी) तीनों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह फौरन नागरिकता कानून को वापस लें तथा जनसंख्या रजिस्टर की अधिसूचना भी रद्द करें।
माकपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने न केवल अर्थव्यस्था काे ध्वस्त किया है बल्कि सामाजिक ताने-बाने का भी विध्वंस करने का भी काम किया है। सरकार की अर्थव्यवस्था मोदी के जुमलों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने इन जुमलों की हकीकत को पहचान लिया है
येचुरी ने केजरीवाल को दी बधाई