नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के 13 वें सीजन की तारीखों में फेरबदल किया है। आपको बता दें कि 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल मुकाबले को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमों के साथ मिलकर काउंसिल नया कार्यक्रम तय कर सकता है।
बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल को स्थगित करने का फैसला शेयरधारकों और लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंताओं और संवेदनशीलता को देखते हुए किया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक के सभी वीजा रद्द कर दिए थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि बिना विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी में ही आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन अब आईपीएल की तारीखों में बदलाव किया गया है।