नयी दिल्ली। दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। गत सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में हुसैन पर मामला दर्ज है।
हुसैन की अर्जी पर जिला और सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन बुधवार को सुनवाई करेंगे। हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था।