अफगानिस्तान में हिंसा में तत्काल कमी आने की उम्मीद नहीं कर रहे: अमेरिका


वाशिंगटन। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में बम विस्फोट में तीन लोगों के मारे जाने के बाद अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने सोमवार को आगाह किया कि अफगानिस्तान में हिंसा तत्काल रुकने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने कहा,‘‘यह किसने किया है अभी हमें वास्तव में यह नहीं पता है। तालिबान अखंड समूह नहीं है, अनेक आतंकवादी गुट सक्रिय हैं।’’




उन्होंने संवाददताओं से कहा,‘‘मैं सभी को यह (नहीं) सोचनेके प्रति आगाह करना चाहता हूं कि अफगानिस्तान में पूरी तरह से हिंसा बंद होने वाली है...यह सोचना कि यह तत्काल शून्य पर पहुंच जाएगी...ऐसा नहीं होने वाला।’’ रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि अमेरिका आगे के मार्ग को मुश्किलों भरा मानते हुए शनिवार को दोहा में हुए समझौते का पालन करेगा और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर देगा।