बरेली , उत्तर प्रदेश में बरेली के कैण्ट इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में सिपाही की हत्या करने वाला इनामी बदमाश छोटू यादव मारा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम कैंट पुलिस को सूचना मिली की करन उर्फ छोटू मोहनपुर गांव में अपने साथियों के साथ खड़ा है। सूचना पर कैंट के धाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज बभिया प्रवीन सिंह पुलिस के साथ मोहनपुर की ओर चल दिए। करन पालपुर कमालपुर ठिरिया मार्ग पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश करन के घुटने में लगी, जिससे वह वहीं गिर गया जबकि अन्य बदमाश फरार हो गये। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस बदमाश शनिवार रात दम तोड़ दिया। करन उर्फ छोटू ने 07 जून 2013 में बरेली कैंट थाने में तैनात सिपाही अनिरुद्ध यादव की गोली मारकर हत्या की थी। इस बदमाश पर लूट, हत्या, आदि के करीब 14 मुकदमे जिले में दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
बरेली पुलिस मुठभेड़ में सिपाही का हत्यारोपी इनामी बदमाश ढेर