नयी दिल्ली, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके के बटला हाउस में एक युवक और युवती ने खुदकुशी कर ली है।
पुलिस अधिकारी ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार देर रात जामिया नगर पुलिस को बटला हाउस में युवक युवती के खुदकुशी के बारे में सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब एक फ्लैट के अंदर दो शव पड़े मिले। फ्लैट अंदर से बंद था।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान उनकी पहचान वसी खान (23) तथा फरहीन (23) के रूप में हुई है। दोनों लद्दाख के रहने वाले हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि वसी बटला हाउस में ही रहता था जबकि लड़की फरहीन दिल्ली विश्वविद्यालय के पास विजयनगर में रहती है। फरहीन कल रात ही वसी से मिलने बटला हाउस आयी थी।
दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो सुसाइड नोट मिले हैं। लड़के ने एक पन्ने का जबकि लड़की ने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
बटला हाउस में युवक युवती ने की खुदकुशी