नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह आसमान साफ रहा। हालांकि शाम में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
उसने बताया कि शाम को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ से अगले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का अनुमान है।