डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका की टी20 विश्व कप टीम में देखना चाहते हैं रोड्स


नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कहा है कि टी20 विश्व कप जीतने के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम को एबी डिविलियर्स को टीम में वापिस लाना चाहिये। मई 2018 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है । उन्होंने बाद में बताया कि उन्होंने पिछले साल 50 ओवरों का विश्व कप खेलने की पेशकश की थी लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ठुकरा दी । 




रोड्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ मैं एबी डिविलियर्स का बड़ा प्रशंसक हूं । अगर आपको टी20 विश्व कप जीतना है तो उसके लिये हरसंभव प्रयास करने होंगे ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ कई लोग देखेंगे कि वह आईपीएल में कैसा खेलते हैं । मैं बिग बैश में उन्हें देख रहा हूं । वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं ।’’उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि डिविलियर्स को टीम में लाने का मतलब यह है कि जो खिलाड़ी पूरी तैयारी में जुड़ा रहा, उसे बाहर करना होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि एबी डिविलियर्स हमारे लिये विश्व कप खेले ।’’