डोनाल्ड ट्रम्प ने इस अहम पद के लिए आदित्य बमजई को किया नामांकित


 न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कानून मामलों के एक प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर और कानूनी विशेषज्ञ को उस एजेंसी के लिए पुन: नामित किया है जिसका काम यह सुनिश्चित करना है कि संघीय सरकार के आतंकवाद को रोकने के प्रयास निजता और नागरिक अधिकारों की आजादी की रक्षा के साथ संतुलित हो। वर्जीनिया के आदित्य बमजई के नामांकन को अमेरिकी सीनेट के पास भेजा गया। उन्हें 26 जनवरी 2026 तक के कार्यकाल के लिए प्राइवेसी एंड सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड के सदस्य के तौर पर पुन: नियुक्त किया जाएगा। अगस्त 2018 में भी ट्रम्प ने बमजई को जनवरी 2020 तक के कार्यकाल के लिए इस बोर्ड का सदस्य नामित किया था।बमजई वर्जीनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के प्रोफेसर हैं। एजेंसी की वेबसाइट पर बमजई की प्रोफाइल के अनुसार वह नागरिक प्रक्रिया, प्रशासनिक कानून, संघीय अदालतों, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और कम्प्यूटर कानून के बारे में पढ़ाते और लिखते हैं। उन्होंने येल विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो लॉ स्कूल से स्नातक की डिग्री हासिल की है।