नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली के सबसे वांछित अपराधी गैंगस्टर गोगी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने चार लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी, कुलदीप मान उर्फ फज्जा, रोहित उर्फ मोई तथा कपिल उर्फ गौरव को गिरफ्तार किया है। गोगी पर दिल्ली में चार लाख और हरियाणा में ढाई लाख का इनाम घोषित था। कुलदीप और मोई पर दो लाख का इनाम घोषित था।
उन्होंने कहा कि बदमाशों के पास से छह पिस्तौल के अलावा गोलाबारूद जब्त किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।