हताश तथा विकास विरोधी है कांग्रेस: डाॅ. भसीन

देहरादून उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन ने राज्य सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के कार्यक्रमों का कांग्रेस द्वारा बहिष्कार करने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अजीब हैं। बुलाओ तो आते नहीं और यदि किसी कारण से बुलावा छूट जाए तो उपेक्षा का शोर मचा देते हैं।
डॉ भसीन ने ट्विटर पर लिखा कि राज्य में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम कर रही है। जिसमें वहाँ के विधायक मुख्य अतिथि होंगे, लेकिन कांग्रेस के विधायक उसमें नहीं आएँगे, पर क्यों? उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सरकारी है और सरकार ने बिना राजनीतिक भेदभाव के सभी को उसमें आमंत्रित किया है। सम्बंधित क्षेत्र के विधायक चाहे वह भाजपा के हैं अथवा कांग्रेस के अपने अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि होंगे। उनमें उनके द्वारा भाषण भी दिए जाएँगे और प्रदेश के अलावा उन क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का विवरण भी रखा जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री दिन में एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में हो रहे इन कार्यक्रमों को एक साथ सम्बोधित करेंगे।
डॉ. भसीन ने कहा कि यह यादगार कार्यक्रम बनेगा और राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं पूरे प्रदेश के विकास की तस्वीर जनता के सामने आयेगी। लेकिन कांग्रेस हताश है ऐसे में वह विरोधी रुख़ अपना रही है । उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस के विकास विरोधी चेहरे से एक बार फिर पर्दा उठ गया है।