सिडनी, पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान जवेरिया खान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप बी मुकाबले के दौरान 100वां अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैच खेलने वाली पाकिस्तान की चौथी महिला क्रिकेटर बन गयीं।
31 वर्षीय जवेरिया से पहले सना मीर, बिस्माह मारुफ और निदा डार इस सूची में शामिल थीं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए टी-20 में 100 मुकाबले खेले हैं।
हालांकि जवेरिया इस मौके को खास नहीं बना सकीं क्योंकि उनकी टीम पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 17 रन से हार झेलनी पड़ी।