नयी दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना के फैलाव से देश में भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी, इसलिए समय रहते इससे बचाव के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
श्री गाँधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया “मैं फिर दोहराना चाहता हूँ कि यह कोरोना बहुत बड़ी समस्या है। इसको नजरअंदाज करना समस्या का समाधान नहीं है। यदि इस कोरोना के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाये गये तो भारतीय अर्थव्यवस्था तबाह हो जायेगी। सरकार को इसकी भयावहता समझनी चाहिए।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा “आज दुनिया के तमाम देशों समेत भारत भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियों से हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। आइये मिलकर इस महामारी को परास्त करें।”
इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश भी दिया है जिसमें वह कह रही हैं कि कोरोना के लक्षण दिखें या खाँसी, बुखार, जुकाम जैसी कोई समस्या हो तो तत्काल डॉक्टर को दिखायें और ऐसी स्थिति मेें लंबी यात्रा नहीं करें।
कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम जरूरी : राहुल-प्रियंका