कोरोना वाइरस को देखते हुए नोएडा सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर को आज से 31 मार्च तक भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सभी भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। इस बीमारी से बचाव ही इसको फैलने से रोकने का एकमात्र साधन है। एहतियात के तौर पर मंदिर 19 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेगा। भगवान की सेवा मन्दिर के निवासी भक्तों द्वारा ही की जाएगी तथा बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि इस संकट की घड़ी में जबकि मानव जीवन पर इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा है, अपने घर पर रहकर सभी जीवों के कल्यणार्थ अधिक से अधिक नाम जप करें, कीर्तन करें तथा श्रीमद् भगवद्गीता तथा श्रीमद् भागवतम का अध्ययन करें।
सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर को 31 मार्च तक किया गया बंद